Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • *शिक्षक बना भक्षक रुद्रपुर के प्रतिष्ठित कॉलेज के गुरुजी पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर छात्रा ने कर ली आत्महत्या, कार्यवाही शून्य*

*शिक्षक बना भक्षक रुद्रपुर के प्रतिष्ठित कॉलेज के गुरुजी पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर छात्रा ने कर ली आत्महत्या, कार्यवाही शून्य*

खबर संवाद रुद्रपुर -: अशासकीय जनता इंटर कालेज रुद्रपुर के शिक्षक पर कॉलेज की ही 12वीं की नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। छात्रा गर्भवती हुई तो उसने लोकलाज व लोगों के सवालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। गुरुजी ने मामला दबा दिया और बेखौफ होकर गुरु बनकर कॉलेज में डटा हुआ है।

दूसरी तरफ, मृतक छात्रा की सहेलियों ने इसी मामले में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी। लेकिन, मामले की जानकारी होने के बावजूद इतने संगीन मामले में कार्रवाई नहीं की गई। संदिग्ध आत्महत्या का मामला अभी भी इंटर कालेज प्रबंधन व सीईओ कार्यालय के वीच झूल रहा है। मुख्यमंत्री व डीजीपी स्तर के निर्देश के वाबजूद मामले में आजतक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है।

———————————————

अर्थशास्त्र के प्रवक्ता अर्जुन सिंह है आरोपित

6 जून 2025 को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को पत्र भेजा। इस पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य रमेश कालरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रवक्ताओं की जांच समिति का गठन किया। इस समिति ने कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कई छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। जांच समिति ने पासआउट छात्र छात्राओं से भी फोन से जानकारी हासिल की। जांच समिति ने आरोपित शिक्षक पर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट पेश की। इसमें अर्थशास्त्र के प्रवक्ता अर्जुन सिंह को आरोपित बनाया गया है। दो पेज की इस जांच रिपोर्ट के साथ आठ छात्राओं के प्रधानाचार्य को संबोधित पत्र सीईओ (मुख्य शिक्षा अधिकारी) को भेजे गए। पत्र 26 जुलाई को प्रबंधक पवन अग्रवाल के हस्ताक्षरों से भेजा गया

———————————————

गौरतलब है कि 22 मई 2025 को जनता इंटर कालेज की 12वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या का कारण स्कूल के एक अध्यापक के साथ प्रेम संबंध है। चूंकि, छात्रा कम उम्र में ही गर्भवती हो गई और समय अधिक होने के कारण गर्भपात नहीं करवा पायी। मामला स्कूल परिसर से बाहर चर्चा का विषय बनने के बाद उसने अपनी जान देकर लोगों से सवालों से छुटकारा पाया। घटना के बाद कुछ छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व डीजीपी सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी। पत्र में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता अर्जुन सिंह व एक अंशकालिक शिक्षक पर आरोप लगाए गए।

पत्र भेजने वाली छात्रा ने मृत छात्रा को सहेली बताया है, और इसमें सिलसिलेवार सारा विवरण दिया। इसमें आरोपित शिक्षक व छात्रा के मोबाइल नंबर, चैट, कालेज में आरोपित शिक्षक और छात्रा के प्रेम संबंध से जुड़ी सारी गतिविधियों का बारीकी से विवरण दिया गया है!

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required