Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • रूद्रपुर, 02 जनवरी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को जेसीज पब्लिक स्कूल के सभागार में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में दिया गया।

रूद्रपुर, 02 जनवरी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को जेसीज पब्लिक स्कूल के सभागार में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में दिया गया।

रूद्रपुर, 02 जनवरी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को जेसीज पब्लिक स्कूल के सभागार में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 791 पीठासीन मतदान अधिकारी व 95 महिला पीठासीन व मतदान अधिकारी कुल 886 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल, हरीश दनाई व संजीव बुधौरी के द्वारा व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदान स्थल पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना पीठासीन व मतदान अधिकारियों का दायित्व है। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों का उल्लेख राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई पीठासीन हस्तपुस्तिका में विस्तार से दिया गया है इसलिए पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभंाती अध्ययन कर लें व दिये जा रहें प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए गहनता से लें, जो भी संका उसका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान द्वारा किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक सौंपे गए कार्यो एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर रात्रि विश्राम करेंगे व किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि नियत समय प्रातः 08 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, आरओ को तत्काल सूचित करें।

जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल ने कहा सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्व को निर्वाहन करेगें व समन्वय स्थापित करते हुये निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चत करेगें। मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्यो को अंजाम दे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होने कहा कि मतपेटियों को खोलने व बन्द करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनता से लें तथा मतदान के पूर्व व पश्चात मतपेटियों को खोलने व बन्द करने में सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होने कहा कि मतपेटियों में प्रयोग करने हेतु पेपर सील को जांच ले व ध्यानपूर्वक सील करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी मतदान अधिकारी मतदान पूर्व अपने बूथ का भलिभाँति निरीक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी आदि मौजूद थे।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required