Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • खटीमा ऊधम सिंह नगर पत्रकार प्रेस परिषद दूसरी बर्षगाठ के अधिवेशन में पत्रकारों ने की बैठक , आये दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता,

खटीमा ऊधम सिंह नगर पत्रकार प्रेस परिषद दूसरी बर्षगाठ के अधिवेशन में पत्रकारों ने की बैठक , आये दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता,

स्लग_ पत्रकार प्रेस परिषद की दूसरी बर्षगाठ पर की बैठक

स्थान_ खटीमा उद्यम सिंह नगर

रिपोर्ट

एंकर/ विजुअल पत्रकार प्रेस परिषद दूसरी बर्षगाठ अधिवेशन पत्रकारों ने की बैठक , पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई चिंता, पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर मंडी समिति गेस्ट हाउस खटीमा में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खटीमा के पत्रकारों के साथ-साथ उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्र से तथा नैनीताल जिले के अध्यक्ष समेत बैठक में पत्रकार शामिल हुए जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद के संगठन के सदस्यों के द्वारा अपने विचार रखे गए और संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया, वहीं इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद के कुमाऊं अध्यक्ष अशोक गुलाटी के द्वारा सदस्यों को परिचय पत्र दिए गए, साथ ही विभिन्न क्षेत्र से आए पत्रकारों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्रपुर में दीपक शर्मा पत्रकार के साथ रुद्रपुर कोतवाल द्वारा जो अभद्रता की गई वह मामला बैठक में जोर-जोर से उठा, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों को लगातार प्रताड़ित किए जाने की निंदा की गई , गौरतलब है कि खटीमा क्षेत्र में पत्रकार प्रेस परिषद इकाई संगठन को बने हुए दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिस पर सभी पत्रकारो ने खुशी व्यक्त की और पत्रकार संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी ने बताया कि हम मजबूती के साथ पत्रकारों साथ खड़े हैं ,न्यूज़ बनाने के दौरान व पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य तरह से यदि किसी पत्रकार को प्रताड़ित किया जाता है तो हम एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे, रुद्रपुर में जो कोतवाल के द्वारा पत्रकार दीपक शर्मा पर अभद्रता की गई वह एक अमानवीय व्यवहार है, उसके खिलाफ हम आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया , केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 2,25,000रू का एक्सीडेंटल बीमा व 50,000रू का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है जिस पर केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, इस अवसर पर श्रीमती नीता सक्सेना डायरेक्टर मोनाल संस्था इस पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित रही इस अवसर पर नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट , पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊँ मंडल महामंत्री भरत सिंह चुफाल, मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता नगर अध्यक्ष अशोक सरकार पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया की कुमाऊं अध्यक्ष अशोक गुलाटी नैनीताल जिला अध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट खटीमा नगर अध्यक्ष अशोक सरकार खटीमा प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल मोनाल संस्था की डायरेक्टर नीता सक्सेना कुमाऊं मंडल महामंत्री भरत सिंह चुफाल टनकपुर तहसील इकाई अध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट अजय गुप्ता दीपक यादव टोनी वर्मा अनुज शर्मा गुड्डू खान गणेश पुजारा संचालन करता सुंदर बहादुर ईश्वर सिंह सितारगंज तहसील अध्यक्ष गुरदीप सिंह सलीम माया शंकर हेमंत कुमार विजय कुमार रोहित प्रकाश। शशांक वर्मा अमित दीपक गदरपुर से प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पाल विपुल कुमार तहसील अध्यक्ष सचिन गुप्ता निशांत गुप्ता किशन गुप्ता गौरव बत्रा नितिन छावड़ा रिंकू शर्मा सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे। बाइट अशोक गुलाटी कुमाऊ अध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद उधम सिंह नगर

बाइट _नीता सक्सेना डायरेक्टर मोनाल संस्था

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required