Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • फुटेला हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स की निर्मम हत्या और दुष्कर्म की हो उच्च स्तरीय जांच :निरवैर सिंह खालसा

फुटेला हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स की निर्मम हत्या और दुष्कर्म की हो उच्च स्तरीय जांच :निरवैर सिंह खालसा

रुद्रपुर-:खबर संवाद महेंद्र पाल मौर्या शनिववार (17-08-2024)-रुद्रपुर के फुटेला अस्पताल की नर्स के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन के जिला अध्यक्ष निरवैर सिंह खालसा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए। संगठन की एक जरूरी बैठक में चर्चा करते हुए, प्रेस को जारी बयान कहा है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और परिवार को उच्च स्तरीय जांच कर संतुष्टि प्रदान की जाए। रुद्रपुर ही नहीं पूरे समाज में महिलाओं के साथ उत्पीड़न और दुष्कर्म के साथ-साथ निर्मम हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । अतः सरकार को चाहिए कि इस प्रकार के मामलों को ध्यान में रखते हुए मामलों की उच्च स्तरीय जांच हो एवं भविष्य में इस तरीके की घटनाएं न हो इसको लेकर कठोर कानून भी बनाए जाएं जिससे इस तरीके से जगण्य अपराध करने वाले अपराधियों में भय पैदा हो। इस दौरान जिला प्रभारी निर्मलजीत सिंह ,जिलासचिव अमर जीत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद सैफ़ी, हरविन्दर सिंह चावला, तनवीर अहमद,जिला महासचिव उपदेश सक्सेना, मुकेश कनौजिया, महेंद्र पाल , आसिम,रफीक, प्रेमकुमार

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required