*भोपाल -: बायोलॉजी पढ़ाने के बहाने 2 सगी बहनों से दुष्कर्म, एक्स्ट्रा कोचिंग क्लास के लिए बुलाता था टीचर*
भोपाल: राजधानी भोपाल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक कोचिंग टीचर ने 2 छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दोनों पीड़ित सगी बहनें हैं, उनमें से एक बालिग और दूसरी नाबालिग है. आरोपी ने पहले नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की. उसने इसकी शिकायत अपनी बड़ी बहन से की. आपत्ति दर्ज कराने गई बड़ी बहन को टीचर ने फोटो- वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया. शनिवार को दोनों को एक साथ बुलाकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ाने के नाम पर दिखाता था अश्लील वीडियो
मामला भोपाल के छोला थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक कोचिंग संचालित करता है. बीते दिनों उसने बायोलॉजी विषय में प्रजनन पढ़ाने के नाम पर 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अश्लील फोटो-वीडियो दिखाए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बच्ची ने इसकी शिकायत अपनी 20 वर्षीय बड़ी बहन से की जो कि उसी कोचिंग में पढ़ती है. बड़ी बहन जब उस टीचर के पास शिकायत लेकर गई तो उसने युवती को उसकी छोटी बहन के कुछ फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा.
दोनों बहनों को साथ बुलाकर की दरिंदगी
आरोपी ने शनिवार को दोनों बहनों को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर बुलाकर उनके साथ दरिंदगी की. दोनों बहनों ने घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी बात बताई. मां ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. वे दोनों पीड़ितों को लेकर थाने पहुंचे जहां उन्होंने कोचिंग संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पीड़ितों की मेडिकल जांच के बाद आरोपी वीरेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
आरोपी गिरफ्तार, बाकी छात्राओं से होगी पूछताछ
डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि “छोला थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें एक कोचिंग टीचर द्वारा दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. शिक्षक ने बच्चियों को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी टीचर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कोचिंग में आने वाली अन्य लड़कियों के साथ भी कोई गलत हरकत तो नहीं की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.”