*खबर सलोनी गंगवार**रुद्रपुर सरस्वती शिशु मंदिर में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*खबर सलोनी गंगवार*
रुद्रपुर। युवा पीढ़ी में खेल के प्रति जागरूकता हो और युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे इस निम्मित रुद्रपुर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शारीरिक विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित किया गया । शारीरिक प्रमुख अभिनव छाबड़ा ने बताया कि रुद्रपुर नगर के 9 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। आयोजक कर्ता में निहाल श्रीवास्तव और तरुण सिंह मेहरा का सहयोग प्राप्त हुआ तथा निर्णायक की भूमिका में विष्णु रहे। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष अधिवक्ता दिवाकर पांडे जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कीर्ति निधि शर्मा उपस्थित रहे । बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने युवाओं को बताया कि कबड्डी की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत आज तक नहीं हारा है। वहीं अभिनव छाबड़ा ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 9 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें जेसीस पब्लिक स्कूल ने प्रथम तथा विजडम पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान और A एन झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, सायं जिला प्रचारक बलवीर जी, उप नगर कार्यवाह राहुल तिवारी, उप नगर कार्यवाह शशांक गुप्ता, रमेश जोशी, वैभव, सूर्यमणि मिश्रा उपस्थित रहे। टीम मैनेजर के रूप में महेंद्र कुमार विजडम पब्लिक स्कूल एवं हिमानी जेसीस स्कूल से उपस्थित रहे, जिनका विशेष योगदान प्राप्त हुआ ।