*रुद्रपुर -:अलस्का बिल्डर के खिलाफ जमीन बेंचने के नाम पर बिधबा महिला के साथ लाखों की धोकाधड़ी करने व धमकाने एवं अभद्र भाषा बोलने के लगे गंभीर आरोप थाने में सौपी तहरीर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप*
*खबर राजू मंसूरी*
रुद्रपुर -: शिकायत कर्ता सीता देवी पत्नी स्व. नरेन्द्र निवासी. बौर्ड न. 04 भयईपुरा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड की निवासी है। एक अनपढ़ व विधवा महिला है जैसे तैसे कर अपना जीवन यापन कर रही है। प्रार्थिनी ने सतपाल यादव पुत्र जल सिहं अलसका रेसीडेन्सी, पता. देवंस टॉवर इन्द्रा कालॉनी रॉड नियर छोटा गुरुनानक रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से दिनांक 17.01.2019 को ग्राम कोटा रामेस्वरपुर तहसील रुद्रपुर में 100 गज का 3,50,000 (तीन लाख पचास हजार रुपये) में किस्तों पर एक प्लाट खरीदा था प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 17.01.2019 को ब्याने के तौर पर 50,000 (पचास हजार रुपये) नगद दिये गये थे। बाकी रकम 5000 (पांच हजार रुपये) माह देना तय हुआ था। उपरोक्त प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 11.08.2024 को अलसका रेसीडेन्सी के नाम केनरा बैंक खाता संख्या -: 4694201000123 में किस्तों के द्वारा 1,45,000 (एक लांख पैतालिस हजार रुपये) व नगद किस्तों द्वारा 2,16,000 (दो लाख सौलह हजार रुपये) का भुगतान किया, जिसकी रशिदे प्रार्थिनी के पास मौजूद है। लॉकडाउन के समय में महिला के द्वारा कुछ किस्तों का भुगतान न कर पाने के कारण प्रार्थिनी से 1,00,000 (एक लाख रुपये) नगद पैनाल्टी के तौर पर उक्त अलसका रेसीडेन्सी के स्वामी सतपाल यादव पुत्र श्री जल सिंह ने लिये थे लेकिन उक्त पैसे की कोई भी रशिद नहीं दी मांगने पर कहा कि उसकी कोई रसीद नही मिलेगी यह पैनाल्टी शुल्क है। जिसके वाद महिला ने सतपाल यादव से अलसका रेसीडेन्सी में प्लाट 3,50,000 (तीन लाख पचास हजार रुपये) में प्लाट खरीदा था और सतपाल यादव ने प्रार्थीनी से अब तक 4,61,000 (चार लाख इक्सठ हजार रुपये) ले लिये है। और यह सारा भुगतान 11.08.2024 को पूरा हो चुका है। अब जब महिला सतपाल से प्लाट की रजिस्ट्री करने को बोल रही है तो उक्त सतपाल यादव टाल माटौल कर रहा है और उसके ऑफिस जाने के बाद वहां से कुछ न कुछ बहाने बना कर महिला को कल आना करके वहा से भेज देता है महिला सतपाल यादव पुत्र जल सिहं अलसका रेसीडेन्सी, पता, देवंस टॉवर इन्द्रा कालॉनी रॉड नियर छोटा गुरुनानक रुद्रपुर के विगत 3 माह से लगातार चक्कर काट रही है और अब जब महिला ने सतपाल यादव को 7088818888, 7055005311 पर फोन किया तो उक्त सतपाल यादव भड़क गया और महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और बोला की जब मेरा मन होगा तब करा दूंगा तेरे प्लाट की रजिस्ट्री नही तो जिसके भी पास चले जा उसे में देख लूंगा, महिला अब अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। जिसके उपरांत महिला ने कोतवाली रुद्रपुर में उक्त बिल्डर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है