*गर्लफ्रेंड का पहले किया अपहरण किया; फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, 5 आरोपी अरेस्ट*
सोनभद्र: रायपुर पुलिस ने युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. एडिशनल एसपी त्रिभुव ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने 30 दिसंबर को अपनी 19 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की सूचना थाने पर दी थी. युवती को 3 दिसंबर को बरामद कर लिया गया. उसने प्रेमी समेत पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. पांचों युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
युवती को घर से अगवा करने का आरोप: परिजनों की तहरीर के मुताबिक 28 दिसंबर को रात्रि 1 बजे युवती को घर से कुछ लोग अगवा करके ले गए. इसके बाद परिजनों ने 30 दिसंबर को रायपुर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने 3 दिसंबर को युवती को बरामद कर लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि गांव के ही नीरज पुत्र राधेश्याम उसका परिचित है. उसने साथियों के साथ मिलकर उसका घर से अपहरण कर लिया. अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियो में से एक से युवती का था संबंध: एडिशनल एसपी ने बताया कि पांचों आरोपियों में से एक युवक नीरज यादव से युवती का पहले से संबंध था. आरोपी युवक अन्य युवकों के साथ मिलकर युवती को ले गया था. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज यादव पुत्र राधेश्याम, विमलेश पासवान पुत्र छोटेलाल पासवान, उमेश यादव पुत्र रामजग, श्याम सुन्दर यादव पुत्र रामगहन यादव और बिंदु गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. सभी युवक रायपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.