*Atul Subhash Case: जमानत पर सुनवाई से पहले ही पुलिस ने पत्नी सहित 3 आरोपियों को दबोचा, जल्द शिकंजे में होगा सुशील सिंघानिया*
नई दिल्ली: बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को मृतक बेंगलुरु के इंजीनियर सुभाष अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां और भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में चौथे आरोपी सुशील सिंघानियां के जल्द अरेस्ट होने की उम्मीद है.
डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के अनुसार आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है.
सुशील सिंघानिया को पकड़ने का प्रयास जारी
गिरफ्तार किए गए सभी को आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने आगे बताया कि निकिता के रिश्तेदार सुशील सिंघानिया की भूमिका की भी जांच की जा रही है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
इस बीच पुलिस ने डेटा प्राप्त करने के लिए अतुल द्वारा छोड़े गए डेथ नोट, वीडियो और उसके डिवाइस का विश्लेषण करने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के एक्सपर्टस और साइबर अपराध टीम से संपर्क किया है.
हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक गिरफ्तारी से पहले यानी शनिवार को अतुल की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. अग्रिम जमानत के लिए याचिका तब दायर की गई जब बेंगलुरु सिटी पुलिस ने शुक्रवार को निकिता सिंघानिया को समन जारी किया और उन्हें तीन दिनों के भीतर कोर्ट में पेश होने को कहा. हालांकि, याचिका पर सुनवाई से पहले ही पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला?
बता दें कि अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले वह सोशल मीडिया पर लाइव आए थे. इस दौरान अतुल सुभाष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. इतना ही नहीं उन्होंने ने 23 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने शादी से लेकर पत्नी से विवाद की पूरी कहानी बयान की.