Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • पूर्व छात्र नेताओं एवं समाजसेवियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर, जन्मदिवस पर स्वर्गीय धन सिंह मेहरा को दी श्रद्धांजलि

पूर्व छात्र नेताओं एवं समाजसेवियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर, जन्मदिवस पर स्वर्गीय धन सिंह मेहरा को दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर – रविवार को रुद्रपुर के गाबा चौक स्थित रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में पूर्व छात्र नेता एवं समाजसेवी स्वर्गीय धन सिंह मेहरा के जन्मदिवस पर उनकी याद में रुद्रपुर के छात्र नेताओं एवं समाजसेवियों ने विशाल द्वितीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया। जिसमें शहर के पूर्व छात्र नेताओं एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। आपको बताते चलें कि 30 मार्च 2024 को किच्छा बाईपास रोड पर किच्छा से लौटते वक्त एक मिट्टी से भरे अनियंत्रित ओवरलोड वाहन की चपेट में आ जाने से स्वर्गीय धन सिंह मेहरा जी की आकस्मिक मौत हो गई थी। उस वक्त उनकी दुर्घटना में हुई मौत से किच्छा ,रुद्रपुर सहित आसपास के क्षेत्र में दुख का वातावरण हो गया था। मिलनसार ,मुर्दुभाषी और छात्र राजनीति की अच्छी समझ रखने वाली स्वर्गीय धन सिंह मेहरा रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के हर बच्चे की समस्या का समाधान थे । किसी भी बच्चे को पढ़ाई लिखाई, एग्जाम, यूनिवर्सिटी से कागज लाने या त्रुटि होने पर संशोधन कराने में सहयोग करते थे। उनकी इसी मधुरता और सरल स्वभाव और सहयोग भावना का रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी उनकी चर्चा होती थी । आज उनके जाने का सभी आहत है ,उनकी यादों को कभी नहीं बुलाया जा सकता।, उनके आदर्शों को याद करने के लिए एवं सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए छात्र नेता राहुल गुप्ता, इमरान सैफी , शुवम मेहरा, मो .असलम ने पहल करते हुए, उनके जन्मदिन पर लगातार दूसरी बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसने कई दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।जिसमें शहर के सभी समाजसेवी एवं छात्र नेताओं ने हिस्सा लिया ।इस मौके पर समाजसेवी संजय ठुकराल,सुशील गाबा,निशांत शाही,अजहरुद्दीन जावेद अख्तर, रचित सिंह, दिव्यांशु विश्वकर्मा, हिमांशु, प्रेम विश्वास, इमरान, गुफरान, मोहित कक्कड़, रोहित चंद भट्ट, पूर्व पार्षद,राजेश कुमार, सुशांत चौरसिया।आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required