Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • ऊधम सिंह नगर मे फिर सुरु हुआ भूमफ़ियाओं का जमीन खुर्द बुर्द का खेल

ऊधम सिंह नगर मे फिर सुरु हुआ भूमफ़ियाओं का जमीन खुर्द बुर्द का खेल

*खबर संवाद आदेश कुमार*

रुद्रपुर। दोबारा फिर फाजलपुर महरौला में स्थित सैकड़ों एकड़ सीलिंग जमीन को खुर्दबुर्द करने की तैयारी की जा रही है। इस खेल में जमीनों के कारोबार से जुड़े सत्ता के कई बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल होने की बात सामने आ रही है हैं। इसके अलावा कई और शहर के पास के गांव में भी एकड़ों सीलिंग की जमीन को कालोनाइजर सत्ताधारियों के संरक्षण में खुर्दबुर्द करने की कोशिश में लगे हुये है। पूर्ब मे भी कई कालोनी में बिबादित मुद्दे उठ चुके हैं, रुद्रपुर सहित अन्य जगहों पर बड़े पैमाने पर अवैध काॅलोनियां काटी जा रही हैं। छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक अधिकारी इस खेल में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के फाजलपुर महरौला में बड़े पैमाने पर सीलिंग की जमीन बेची गई थी।

इस जमीन को खरीदने वाले लोग सीलिंग से बाहर निकालने और जमीन पर मालिकाना हक की गुहार लगातार लगाते आ रहे हैं। ऊधम सिंह नगर के बाजपुर के कई गांवों का मामला अधर में लटका रहा लेकिन फाजलपुर महरौला में सीलिंग की सौ एकड़ जमीन को सीलिंग से बाहर कर ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है। सरकार जमीनों को सरप्लस करने के बजाय बेचने में जुटी है। एक तरफ सरकार देवभूमि की जमीन को बाहरी लोगों को नहीं खरीदने देने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ जमीनों को लुटाया जा रहा है।

नई बसी काॅलोनियों में यूपी के लोगों की बड़ी संख्या में बसावट हो रही है। कहा कि कालोनाइजर प्रदेश का नाश कर रहे है,

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required