Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • किच्छा सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से पृथक किए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में सिरौली कला के लोगों ने ए डी एम के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किच्छा सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से पृथक किए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में सिरौली कला के लोगों ने ए डी एम के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से पृथक किए जाने के विरोध में आज बड़ी संख्या में सिरौली कला के निवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनकी गैर मौजूदगी में एडीएम के समक्ष अलग किए जाने के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई सिरौली के निवासियों का कहना है कि देवरिया आजाद नगर मालपुरा कई किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद नगर पालिका में बरकरार रखे गए हैं जब के सिरौली कला एकदम सटा हुआ है तथा सिरौली कला का एक कार्यकाल नगर पालिका में पूर्ण हो चुका है और 2018 से नगर पालिका का हिस्सा है तथा नगर पालिका द्वारा सिरौली कला क्षेत्र में लगभग 5 करोड रुपए के विकास कार्य भी किए गए हैं इसके बावजूद सरकार तानाशाही रवैया अपना आकार सिरौली कला को अलग कर रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है उनका कहना था कि सरकार सिरौली कला को नगर पालिका में ही रखें अन्यथा सिरौली वासी शहरी सुविधाओं जैसे नाली कूड़े का निस्तारण स्ट्रीट लाइट सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से वंचित हो जाएंगे इस मौके पर एन यू खान पूर्व प्रधान शहीदुल रहमान तस्लीम रजा सम मियां आरिफ कुरैशी फरियाद शाह अमीर अहमद फिरदौस सलमानी नाजिम मलिक ताहिर मलिक रिजवान अंसारी वाहिद अंसारी रियाज अंसारी मोहम्मद यासीन सरफराज मुजीबुर रहमान इकबाल अहमद चंदा इरशाद अली मोहम्मद फैज इकरार अहमद अकरम सज्जाद हुसैन मोहम्मद फैजान मोहम्मद हसनैन सैकड़ो सिरौली के लोग मौजूद थे

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required