Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • डॉ. खेमकरण सोमन का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

डॉ. खेमकरण सोमन का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

रुद्रपुर। भूरारानी, अंबिका विहार, निवासी और स्व. श्री बुल्की साहनी एवं स्व. श्रीमती सीता देवी के सुपुत्र युवाकवि- लेखक डॉ. खेमकरण सोमन का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से हिंदी (भाषा और साहित्य) विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। परीक्षा परिणाम 04 सितंबर को घोषित हुआ। चयनित होने पर डॉ. खेमकरण बताया कि उन्होंने अपनी समस्त शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भूरारानी, श्री भंजूराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी, राजकीय आदित्य नाथ झा, राजकीय इंटर कॉलेज फौजी मटकोटा, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, और सरस्वती इंटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी गदरपुर से ग्रहण की, तथा कभी भी अपनी आर्थिक संकट से परेशान न होते हुए हमेशा अच्छे लोगों का साथ और अपनी शिक्षा का दामन थामे रखा। उन्होंने डॉ. सावित्री मठपाल के निर्देशन में हिंदी लघुकथा पर पी.एचडी. (डॉक्टरेट), हिंदी और समाजशास्त्र विषय से एम.ए, यूजीसी नेट-जेआरएफ, यूसेट, बीएड, यूटेट, टीईटी आदि की परीक्षा उत्तीर्ण की है। लिखने-पढ़ने में गहरी रुचि रखने वाले डॉ. खेमकरण सोमन की कविता, कहानी, लघुकथा और आलेख देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और इंटरनेट मैगजीन में निरंतर प्रकाशित और आकाशवाणी रामपुर से प्रसारित होती रहती हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्तमान में वह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं, और छात्र-छात्राओं में रचनात्मक कार्य को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पत्रिका समावेश का संपादन कर रहे हैं। डॉ. सोमन की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. केके पांडे, डॉ. सावित्री मठपाल, डॉ. शर्मिला सक्सेना, पार्षद मोहन खेड़ा, भारत भूषण चुघ (सोनू भैया), फुदेना साहनी, डॉ. एसबी मल्लिक, अशोक गांधी, सुरेंद्र अदलखा, तेतर साहनी, बल्देव राज छाबड़ा, रोहन साहनी, राजेंद्र कालरा, दीपक छाबरा, कस्तूरीलाल तागरा, डॉ. शंभूदत्त पांडे शैलेय, डॉ. दीपा पांडे, गोपाल साहनी, मुकुल, गोपाल गांधी, सुशीला साहनी, डॉ. पूनम, इंद्रजीत कौर, चंदर चुघ, संतोष मिश्र, अंज़ार खान, ओंकार सिंह, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. कमला बिष्ट, राजेंद्र कालरा, रोशन कालरा, मोहन कालरा, टोनी धवन, हेमंत कालरा, रवि कटारिया, रामलाल कटारिया, देशराज कनौजिया, सुनील अदलखा, करणवीर चीमा, अमनदीप कौर, वीरू अदलखा, तिलक राज निझारा, अमरनाथ कालरा, भुवन जोशी, प्रेम चोटमुरादा, अमित जोशी, योगेश ग्रोवर, ललित खत्री, बंटी कालरा, गणेश साहनी, अशोक कुमार, चुनचुन, हेमंत कालरा, रवि चंद्रा, रोहित कालरा, देशू, राहुल, डॉ. सुनील ढाली, प्रवीण खेड़ा, किरण अग्रवाल, नवीन कालरा, रूपेश कुमार सिंह, विमला पाठक, अरुण गिरी, सुमित्रा, रेणु, प्रीति, अमित कुमार, शीला साहनी, नंदी देवी, प्रथम साहनी, अंतरा साहनी, महेंद्र मौर्या, दीपक कुमार और चंदन बंगारी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required