Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • खबर संवाद -: उत्तर प्रदेश जिला शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में भाजपा सांसद की दबंगई किसान की जमीन पर किया अबैध कब्जा अनशन पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण।

खबर संवाद -: उत्तर प्रदेश जिला शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में भाजपा सांसद की दबंगई किसान की जमीन पर किया अबैध कब्जा अनशन पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण।

उत्तर प्रदेश मीरानपुर कटरा-जलालाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित प्लॉट पर भाजपा सांसद अरुण सागर द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने शनिवार से अनशन शुरू कर दिया। वहीं, सांसद ने आरोपों से इन्कार करते हुए जांच में स्थिति स्पष्ट हो जाने की बात कही है। ग्राम पृथ्वी नगला उर्फ नगरिया निवासी भानुप्रताप गंगवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल परं भेजी शिकायत में कहा है कि उसके प्लॉट पर भाजपा सांसद जबरन कब्जा कर रहे हैं। जब उसने विरोध किया तो सांसद द्वारा सत्ता का दुरपयोग कर उस पर एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं का एक फर्जी मुकदमा कटरा थाने में दर्ज करा दिया गया। पूर्व प्रधान दामोदर दास सहित भानुप्रताप गंगवार, सुमित कुमार गंगवार, लालबहादुर गंगवार अनशन पर बैठे

धरनास्थल पर भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव समेत अन्य वक्ताओं ने मुकदमा खत्म किए जाने और प्लॉट से कब्जा हटाने की मांग की है। इस दौरान नगरिया के पूर्व प्रधान रामपाल गंगवार, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह रहे मौजूद

प्लॉट पर लगाया कब्जे का आरोप सांसद ने कहा-जांच में स्पष्ट हो जाएगा मामला

पांच साल में किसी की एक इंच जमीन को नहीं छुआ है। आरोप लगाने वाले ने एक महीने पहले ही जमीन खरीदी है। वह जमीन की नाप करा लें। उनकी भूमि निकल रही है तो वह ले लें। हमें कोई एतराज नहीं है। अरुण सागर, सांसद

यादव, चौधरी सत्येंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे। तिलहर एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। राजस्वकर्मियों को निष्पक्ष जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required