Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • कुर्मी महासभा के अध्यक्ष सौरभ गंगवार के अथक प्रयासों से कुर्मी महासभा द्वारा आयोजित नौवे पटेल जयंती समारोह के अवसर पर शहर के सबसे अधिक आबादी बाले छेत्र को जाने बाले मेन झील चौराहे पर प्रस्तावित पटेल चौक पर सरदार पटेल जी की मूर्ति लगाये जाने का रुद्रपुर विधायक ने किया शिलान्यास

कुर्मी महासभा के अध्यक्ष सौरभ गंगवार के अथक प्रयासों से कुर्मी महासभा द्वारा आयोजित नौवे पटेल जयंती समारोह के अवसर पर शहर के सबसे अधिक आबादी बाले छेत्र को जाने बाले मेन झील चौराहे पर प्रस्तावित पटेल चौक पर सरदार पटेल जी की मूर्ति लगाये जाने का रुद्रपुर विधायक ने किया शिलान्यास

रूद्रपुर। कुर्मी महासभा की ओर से नौंवा पटेल जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आयोजन में लगभग 2000 हजार से अधिक महिलाओं व समाज के लोंगो ने भाग लिया पटेल जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कुर्मी समाज की 1100 महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, एवं कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प मोड़ पर झील के सामने प्रस्तावित पटेल चौक का शिलान्यास भी किया विधायक शिव अरोरा ने विधायक निधि से पटेल चौक पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की छह फुट उंची मूर्ति लगाने की घोषणा की बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने भारतीय समृद्धि और एकता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्हें लौह पुरुष और एकता के पिता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की स्मृति में कुर्मी महासभा द्वारा हर साल आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है।

इससे पूर्व कुर्मी महासभा अध्यक्ष सौरभ गंगवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को तलवार, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सभासद ओमप्रकाश गंगवार ने की जबकि संचालन रामधारी गंगवार ने किया।

इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार,महामंत्री मनोहर लाल गंगवार, आकाश गंगवार, काजल चौहान,चोखेलाल गंगवार,कमल श्री वास्तव. Adv गुरबाज सिंह, अशोक सागर,आदि लोग उपस्थित थे।।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required