Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • बाजपुर, काशीपुर में राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं नगरपालिका बाजपुर की संयुक्त टीम द्वारा मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी जारी किया टोल फ्री no 18001804246

बाजपुर, काशीपुर में राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं नगरपालिका बाजपुर की संयुक्त टीम द्वारा मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी जारी किया टोल फ्री no 18001804246

रुद्रपुर, 24 अक्टूबर अभिहित अधिकारी प्रकाश चंद्र फुलारा ने बताया कि आगामी त्योहार दीपावली को मद्देनजर रखते हुए दोराहा (बाजपुर) बाजपुर, काशीपुर में राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं नगरपालिका बाजपुर की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार 24 अक्टूबर को औचक निरीक्षण किया गया।जपुर, काशीपुर में राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं नगरपालिका बाजपुर की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार 24 अक्टूबर को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 01 प्रतिष्ठान में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ मिलने पर चालानी कार्यवाही प्रचलित की गई एवं रसगुल्ले का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा 20 किलो बालूसाई, पतीसा, रस मलाई, बूंदी लड्डू अस्वास्थ्कर अवस्था में पाये जाने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा नष्ट किया गया, एवं बाजपुर स्थित अन्य प्रतिष्ठानों से 03 पनीर, 01 मावा, 02 काजू कतली के कुल 06 नमूने जांच हेतु लिये गये एवं 01 प्रतिष्ठान का अस्वास्थ्यकर अवस्था में खाद्य पदार्थ के निर्माण करने पर चालानी कार्यवाही प्रचलित की गई। टीम मे उपजिलाधिकारी बाजपुर राकेश तिवारी, जिला अभिहित अधिकारी, डा० प्रकाश फुलारा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पूर्ति निरीक्षक, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, काशीपुर अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रपुर आशा आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसपुर पवन कुमार एवं अन्य शामिल थे। टीम द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी भी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा एफ०एस०एस०ए० एक्ट 2006 के मानकों के अनुरूप नहीं पाये जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों का विक्रय/संग्रहण / निर्माण किया जाता है एवं बिना पंजीकरण/लाईसेंस के खाद्य कारोबार किया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थों के बिलों पर FSSAI LIC NO. अंकित करें, बाह्य प्रदेशों से केवल पंजीकृत / लाईसेंसधारी खाद्य कारोबारकर्ता से ही खाद्य पदार्थों को क्रय करने के निर्देश दिये, एवं खाद्य पदार्थों के क्रय विक्रय करने का दैनिक रिकोर्ड रखने के लिए कहा गया। साथ ही आम जनमानस से अपील की गई कि खाद्य एवं पेय पदार्थों को खरीदते समय निर्माण तिथि/उपभोग की तिथि व खाद्य कारोबारकर्ता का खाद्य लाईसेंस एवं पंजीकरण अवश्य देख लें तथा निम्न गुणवत्ता, अस्वछकर एवं अस्वास्थ्यकर खाद्य सामग्री विक्रय किये जाने पर टोल फ्री नम्बर 18001804246 पर शिकायत करें।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required