सरकार की अमृत जल योजना और स्वच्छ भारत अभियान मिशन पर पलिता लगाता जल निगम कालोनी के लोंगो पीना पड़ रहा गन्दा पानी कई बार शिकायत करने पर भी जल निगम मौन
रुद्रपुर की खेड़ा कालोनी में 20 दिनों से आ रहा है, पेड जल निगम की लाइन में गन्दा कीचड़ भरा बदबूदार पानी लोग बून्द बून्द को परेशान या गन्दा पानी इस्तेमाल करने पर मजबूर, जहां सरकार एक तरफ देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का काम कर रही है बहीं उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर की खेड़ा कालोनी के लोग पैसे ख़र्च करके भी नाले की कीचड़ भरा पानी पिने को मजबूर है लोंगो का कहना है कई बार जल निगम कर्मियों से व जल निगम जे ई एक्सन से शिकायत की गई परन्तु आज तक सिर्फ अस्वासन ही मिला, जिससे खेड़ा वाशियों में रोष व्याप्त है लोंगो का कहना है की अगर जल्द समस्या का हल नहीं हुआ तो कालोनी के लोग जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवं मुख्यमंत्री धामी को पत्र के माध्यम से शिकायत करेंगे और मांग करेंगे की ऐसे लापरवाह अधिकारीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो