दिल्ली लक्ष्मी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने 10000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने के एसआई को विजिलेंस विभाग ने 10,000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी पर कार्यवाही करने के लिए 10,000 रुपए मांगे थे.
शिकायतकर्ता ने बताया कि बांग्लादेश में ट्रेडिंग के दौरान उनके साथ 32 लाख रुपए का फ्रॉड किया, जिसकी शिकायत पीड़ित ने लक्ष्मी नगर थाने में की लेकिन थाने के एसआई श्री पाल ने कार्यवाही करने के लिए पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
रिश्वत मांगने के बाद पीड़ित ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लक्ष्मीनगर थाने के एसआई को जाल बिछाकर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने एस आई श्री पाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इससे पहले कृष्णा नगर थाना के पुलिसकर्मी को भी रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.