Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • _मासूमों की हत्या या हादसा; छत पर रखी 5 फीट ऊंची पानी की टंकी में डूबे 4 माह के जुड़वा, चुपचाप दफनाया_*

_मासूमों की हत्या या हादसा; छत पर रखी 5 फीट ऊंची पानी की टंकी में डूबे 4 माह के जुड़वा, चुपचाप दफनाया_*

रतलाम। रतलाम में चार माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी के टंकी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना तो पुलिस को सूचना दिए, बगैर पोस्टमार्टम के ही दोनों के शव कब्रिस्तान में दफना दिए गए। करीब 5 फीट ऊंची टंकी में 4 माह के बच्चे कैसे डूबे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।लोगों के बीच मां द्वारा बच्चों को टंकी में गिरा दिए जाने की बात भी फैल गई है। शंदेहास्पद मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि बच्चे मां के हाथ से छुटकर गिरे है या उन्हें ड्रम में गिराकर उनकी हत्या कर दी गई है। पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को खबर फैली की कालोनी में चार-चार माह के जुड़वा भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई है। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि बच्चों को बगैर पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया है। माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल देखा तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की।

माकान मालिक ने बताया घटनाक्रम

मकान मालिक इरशाद कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके दो मंजिला मकान की ऊपरी छत पर आमिर कुरैशी किराये से अपने बच्चों व पत्नी पम्मी के साथ किराये से रहते है। दोपहर करीब दो बजे मेरी पत्नी ने बताया कि ऊपरी मंजिल से पम्मी के चिल्लाने की आवाज आई कि मेरे बच्चे हसन व फातिमा (चार-चार माह के) पानी के ड्रम में गिर गए हैं।

इसी बीच पम्मी के पति आमिर कुरैश व उनका साथी बिलाल घर पहुंचे तथा बच्चों को ड्रम से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी। कुछ देर बाद आमिर मृतक हसन व फातिमा को लेकर अपने पिता के घर शेरानीपुरा कुरैशी मंडी ले गए तथा शेरानीपुरा के पास स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया है। पुलिस ने आमिर कुरैशी को थाने बुलाया।

पत्नी ड्रम के पास बेहोश पड़ी थी

आमिर कुरैशी ने मीडिया को बताया कि उनकी 35 वर्षीय पत्नी मुस्कान (पम्मी) मानसिक रूप से कमजोर है। उनकी बड़ी बेटी करीब चार वर्ष की है तथा चार माह के जुड़वा फातिमा हसन थे। फातिमा हसन से दस मिनट बड़ी थी।वो लहसुन मंडी में मजदूरी करता है। क्षेत्र में रहने वाली उनकी रिश्तेदार महिला का इंतकाल हो गया था। दोपहर में वह बड़ी बेटी को लेकर वहां गया हुआ था। इसी बीच पत्नी मुस्कान ने फोन कर बताया कि दोनों बच्चे पानी के ड्रम में गिर गए हैं।

पति के आने तक बच्चों की मौत

आमिर अन्य लोगों के साथ तत्काल दौड़कर घर पहुंचा तो पत्नी ड्रम के पास बेहोश पड़ी हुई थी, दोनों बच्चे ड्रम में पड़े हुए थे। बच्चों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। होश आने पर पत्नी ने बताया कि वह ड्रम के पास बच्चों को गोद में लेकर खड़ी थी, तभी बच्चे हाथ से छुटकर ड्रम में गिर गए।

कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा

पुलिस बच्चों को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए एसडीएम को पत्र देकर अनुमति लेगी। एसडीएम के आदेश पर बच्चों के शव कब्रिस्तान से निकलवाकर उनके पोस्टमार्टम कराए जाएंगे।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required