Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • लोनिवि में टेंडर को लेकर लोनिवी कार्यालय में हंगामा बड़े अधिकारी के सामने ठेकेदार कांडपाल द्वारा प्रदेश के मुखिया के लिए बोले गये अपशब्द,

लोनिवि में टेंडर को लेकर लोनिवी कार्यालय में हंगामा बड़े अधिकारी के सामने ठेकेदार कांडपाल द्वारा प्रदेश के मुखिया के लिए बोले गये अपशब्द,

स्ट्रपुर। जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा बड़ा खड़ा हो गया हंगामे के दौरान एक ठेकेदार ने लोनिवि के अधिकारियों पर टेंडर में धांधली का आरोप लगाते हुए न सिर्फ अधिकारी को खरी खोटी सुनाई बल्कि प्रदेश के मुखिया व मन्त्रीयों के लिए भी अपशब्द बोल दिये लेकिन सामने बैठे लोनिवि के अभियंता मौन साधे रहे अधिकारी के सामने ठेकेदार द्वारा गाली देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस मामले में अभी तक लोनिवि के अधिकारियों ने ठेकेदार कांडपाल के खिलाफ तहरीर तक नहीं दी है।बता दें विगत दिवस लोक निर्माण विभाग कार्यालय में निर्माण कार्यों के लिए टेंडर निकाला जाना था बताया जाता है कि लोनिवि अधिकारी ने टेंडर पूल के जरिये टेंडर देने का प्रयास किया लोनिवि अधिकारी और टेंडर डालने आये कुछ ठेकेदार पर्ची के माध्यम से टैंडर निकालने का प्रयास कर रहे थे इस पर कुछ ठेकेदार भड़क गये उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया ठेकेदारों का कहना था कि लोनिवि के अधिकारी चहेते ठेकेदारी को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसे लेकर ललित काण्डपाल नाम के एक ठेकेदार ने तैश में आकर लोनिवि के अधिकारी को गाली गलौज व खरी खोटी सुनाते हुए मंत्री तक के लिए भी अपशब्द बोल दिये इस ठेकेदार ने खुलेआम धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि टेंडर में मनमानी की गयी तो जान ले भी सकता हूं और जान दे भी सकता हूं वहां मौजूद कुछ ठेकेदारी ने काण्डपाल को समझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन सामने बैठे अधिकारी यह सब कुछ सुनते रहे।

वरिष्ठ अधिकारी के सामने गाली और धमकी का वीडियो फुटेज सबूत के तौर पर होने के बावजूद लोनिवि के अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ कोई एक्शन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसकी वजह यह भी मानी जा रही है कि कहीं न कहीं लोनिवि के अधिकारी टेंडर प्रक्रिया में पाक साफ नहीं है। अन्यथा सरकारी दफ्तर में सरेआम गाली और धमकी देने वाले के खिलाफ अब तक कम से कम एफआईआर तो दर्ज हो चुकी होती एफआईआर करने में लोनिवि अधिकारियों को शायद अपनी पोल खुलने का डर रहा होगा!

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required