Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • कानपुर मदरसा कंकालकांड; गुमशुदा बेटे की तलाश में कर रही मां को शक- कहीं उसका बच्चा तो नहीं, बोर्ड पर लिखी तारीख का क्या है राज*

कानपुर मदरसा कंकालकांड; गुमशुदा बेटे की तलाश में कर रही मां को शक- कहीं उसका बच्चा तो नहीं, बोर्ड पर लिखी तारीख का क्या है राज*

कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को 4 साल से बंद एक मदरसे में बच्चे का कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं पुलिस के लिए भी बच्चे के कंकाल की शिनाख्त करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसके साथ ही मदरसे के ब्लैक बोर्ड पर लिखी तारीख भी सिर्फ अभी एक रहस्य बनी है. दरअसल, ब्लैक बोर्ड पर जो तारीख लिखी है, वह मदरसा बंद होने के बाद की है. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जब 4 साल से मदरसा बंद था तो उस तारीख पर वहां बच्चों को कौन पढ़ रहा था. फिलहाल इन सब के बीच एक महिला ने जाजमऊ थाने पहुंचकर 1 साल पहले गुमशुदा हुए अपने बेटा का कंकाल होने की आशंका जाहिर की है. हालांकि, डीएनए जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्थिति साफ हो सकेगी कि आखिर वह कंकाल किसका है.

 

1 साल पहले महिला का बेटा हुआ था लापता: पुलिस के मुताबिक, जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत छबीलेपुरवा निवासी वाहिद अली का 11 वर्षीय बेटा अयान बीती 24 अगस्त 2023 को अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने इस पूरे मामले को लेकर 25 अगस्त 2023 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार को जाजमऊ स्थित 4 साल से बंद एक मदरसे में बच्चे का कंकाल मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. इस बीच वाहिद की पत्नी अजबुन ने जाजमऊ थाने पहुंचकर टी-शर्ट और हॉफ पैंट्स से बेटे का कंकाल होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस डीएनए रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. क्योंकि इसके आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर कंकाल किसका है उसकी उम्र कितनी है और वह मेल है या फिर फीमेल.

 

मदरसे के बोर्ड पर लिखी तारीख बनी रहस्य: बता दें कि बुधवार को जाजमऊ स्थित जिस 4 साल से बंद मदरसे में बच्चों का कंकाल मिला है, उस मदरसे के अंदर प्रवेश करने से पहले एक चैनल लगा है. मदरसे के अंदर प्रथम तल पर जाने के लिए जहां जीना बनाया गया है, वहीं दूसरी ओर क्लास रूम है. जिसमें डेस्क-बेंच पर धूल की चादर पड़ी हुई है. आश्चर्य की बात है कि बोर्ड पर 20 मई 2023 की एक तारीख लिखी हुई है. अब लोगों के बीच में इस बात की चर्चा है कि आखिर जब 4 साल से मदरसा बंद था तो फिर 20 मई 2023 की तारीख को मदरसे में कौन पढ़ रहा था? कहीं न कहीं मदरसे के बोर्ड में लिखी यह तारीख पुलिस के लिए भी सिर्फ एक पहली और रहस्य बनकर रह गई है. लोगों के बीच इस बात की चर्चा भी है कि शायद पुलिस को गुमराह करने के लिए कातिल ने ऐसा किया है.

इस पूरे मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि कंकाल मिलने की सूचना के बाद एक महिला थाने आई थी. उसने कपड़ों के आधार पर बेटे के होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल कंकाल की डीएनए जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. बोर्ड पर लिखित तारीख के आधार पर पुलिस अलग-अलग एंगल पर भी जांच कर रही है.

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required