भू माफिया के सामने नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर हुआ बेवस
खबर संवाद सलोनी -: किच्छा मार्ग वाल्मीकि द्वार के ठीक सामने रम्पुरा में शाहिद नमक, बाहरी भू-माफिया द्वारा NH-74 हाईवे पर स्थित लगभग 400 गज सरकारी नजूल भूमि पर अवैध कब्जा किया गया जिसके खिलाफ नगर निगम द्वारा पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है वर्तमान में उक्त भू माफिया द्वारा बिना भू स्वामित्व एवं जिला विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर अवैध रूप से दो मंजिली व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है जिसके खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर रोक लगाने के संबंध लगभग 10 दिन पूर्व नोटिस जारी किया जा चूका है जिसको ताक पर रखते हुए उक्त भू-माफिया द्वारा अपने अवैध निर्माण को निरंतर जारी रखा जो कल शनिवार एवं आज साप्ताहिक अवकाश रविवार का लाभ उठाते हुए आज रात्रि में लेंटर डालने की तैयारी कर रहा है और निरंतर अवैध निर्माण करा रहा है जिसे शासकीय हित में तत्काल रोका जाना एवं अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाना आवश्यक है