Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • रुद्रपुर -: थाना ट्रांसिट कैम्प में घर में घुसकर गोली चलाने व मारपीट करने बाला पवन चढ़ा पुलिस के हाथ न्यायलय में पेश

रुद्रपुर -: थाना ट्रांसिट कैम्प में घर में घुसकर गोली चलाने व मारपीट करने बाला पवन चढ़ा पुलिस के हाथ न्यायलय में पेश

रुद्रपुर -: ट्रांसिट कैम्प थाने में दर्ज मुक़दमे में फरार चल रहे भाजपा नेता के पुत्र को पुलिस किया गिरफ्तार न्यायलय में पेस कर जेल भेजनें की तयारी बताते चलें की दिनांक-01.12.2024 वादी मुकदमा श्री सुरेश शर्मा पुत्र टीका राम निवासी वार्ड नं0-03 ट्राजिट केम्प जिला ऊधमसिंहनगर के द्वारा लिखित तहरीर पर कैम्प थाने में दिनांक-30.11.2024 को पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी जगतपुरा थाना ट्राजिट कैम्प व अन्य द्वारा रात्रि समय-21.00 बजे घर में घुसकर गाली गलौच मारपीट करने व अवैध हथियारो से लेंस होकर तमंचे से उसके बेटे पर जान से मारने की नियत से फायर कर देने की तहरीर दी थी पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये , दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR.NO-341/24 धारा-109/190/191(2)/324(4)/333/351(2) BNS बनाम पवन शर्मा आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि० महेश काण्डपाल के सुपूर्द की गयी।

अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर मुखवीर की सूचना पर आज दिनांक -04.12. 2024 को अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी वार्ड नं-06 जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधम सिह नगर को लालपुर थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल श्रीकृष्ण से प्रातः समय -07.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई दौराने पूछताछ वादी व प्रतिवादी के मध्य स्क्रैब कारोबार से कमाए पैसो के लेन-देन को लेकर आपस में मनमुटाव होना प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया तथा स्क्रैब कारोबार से वादी द्वारा प्रतिवादी को अलग कर दिया गया जिस कारण पावन रंजिश रखने लगा और दिनांक 30.11.2024 को नशे में अपने साथी सूरज मिस्त्री के साथ जाकर वादी के घर में घुसकर लड़ाई-झगड़ा मारपीट होने पर उत्तेजित होकर अपनी 32 बोर पिस्टल से पवन कुमार के उपर फायर कर दिया दिया था जिससे पवन शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा के बाँये टखने में गोली आर-पार हुई है, पवन शर्मा द्वारा बताया गया मै और सूरज मिस्त्री अत्यधिक नशे में थे। मै फायर कर सूरज मिस्त्री के साथ चला गया गोली मुझे कैसे लगे मुझे कुछ याद नहीं है न ही मुझे जानकारी है कि मुझे कौन अस्पताल लेकर आया। मेरे दोस्त सूरज मिस्त्री के पास भी तमंचा था गिरफ्तार अभियुक्त पवन शर्मा उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त अस्लाह की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त – (1) पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी वार्ड नं-06 जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर

पुलिस टीम – 1- प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय

2-उ0नि0 महेश काण्डपाल

3-उ0नि प्रदीप पंत

3-अ०उ०नि० चन्द्र प्रकाश बबाड़ी

4-अ०3०नि० रविश राम

5-कानि0 996 भूपेन्द्र जीना

6- कानि0110 जगमोहन गौड़

आपराधिक इतिहास – अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी जगतपुरा वार्ड न0-06 थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर

थाना ट्रॉजिट कैम्प-

1- FIRNO-308/2020 U/S-147,323,506 IPC

2- FIRNO-18/2021 U/S-147,323,504,506,427 IPC

3- FIRNO-153/2021 U/S-188 IPC 51 310प्र0अधि० व 13 जुआ अधिनियम

4- FIRNO-116/2022 U/S-148,307,504,506 IPC

5- FIRNO-341/2024 U/S-191(2),190,333,109,324(4),351(2) BNS

थाना पन्तनगर-

1-FIRNO-37/2029 U/S-147,148,323,324,506,307 IPC

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required