Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • रूद्रपुर, 04 दिसम्बर, 2024 राष्ट्रीय खेल के आयोजन को देखते हुए बुधवार को मण्डलायुक्त दीपक रावत ने स्पोर्ट स्टेडियम का अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

रूद्रपुर, 04 दिसम्बर, 2024 राष्ट्रीय खेल के आयोजन को देखते हुए बुधवार को मण्डलायुक्त दीपक रावत ने स्पोर्ट स्टेडियम का अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

रूद्रपुर, 04 दिसम्बर, राष्ट्रीय खेल के आयोजन को देखते हुए बुधवार को मण्डलायुक्त दीपक रावत ने स्पोर्ट स्टेडियम का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। रूद्रपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल के अन्तर्गत तीन खेल प्रतियोगिताए साईकलिंग, बालीवॉल व हैण्डवॉल आयोजित होगें। जिनकी तैयारियो को लेकर आयुक्त ने नव निर्मित बहुउद्देशीय हॉल जिसमे बालीवॉल व हैण्डवॉल प्रतियोगिता आयोजित होगीं तथा वैलोड्रम जिसमे साईकलिंग प्रतियोगिताए आयोजित होगीं का निरीक्षण किया। बहुउद्देशीय हॉल के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माण इकाई पेयजल निगम (खेल) के सहायक अभियंता को हॉल में उचित प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त वेन्टिलेशन कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने वैलोड्रम का निरीक्षण के दौरान उन्होने वैलोड्रम के कार्यो की जानकारी ली। जिस पर कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने बताया कि बैलोड्रम का सिविल कार्य पूर्ण हो गया है, फिनिशिगं कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि वैलोड्रम के नीचे कमरे व शौचालय कार्य तथा ड्रेनेज कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि स्टेडियम की ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि वॉटर लागिंग न हो सके। उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि पुराने स्टेडियम क्षेत्र में वॉटर लागिंग होती है। जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण स्टेडियम की पुख्ता ड्रेनेज व्यवस्था करते हुए पानी को कल्याणी नदी में छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चत की जाये।

मण्डलायुक्त ने खेल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे राष्ट्रीय खेल हेतु जो भी उपकरण आदि खरीदने है उनके तत्काल आर्डर करे एवं और जो भी आवश्यताए है उनकी सूची खेल इवेंट मैनेजर को उपलब्ध कराये ताकि समय से सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित हो सकें। उन्होने खिलाड़ियो के रहने व शौचालय व्यवस्थाओ की भी जानकारी ली व पर्याप्त व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शौचालयो व स्टेडियम की सफाई हेतु पर्याप्त कार्मिक तैनात किये जाये। उन्होने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियो व व्यवस्थाओ की मानिट्रिगं हेतु कमेटी बनाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, महा सचिव ओलम्पिक संघ डीके सिंह, सहायक अभियंता पेयजल निर्माण निगम खेल इकाई एसएस भण्डारी, कार्यदायी संस्था प्रबंधक अरूण चौधरी आदि मौजूद थे।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required