Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • रुद्रपुर जेसिस पब्लिक स्कूल मे बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड ,जिला अधिकारी महोदय,जिला विधिक प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया गया

रुद्रपुर जेसिस पब्लिक स्कूल मे बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड ,जिला अधिकारी महोदय,जिला विधिक प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया गया

रुद्रपुर दिनांक 13/12/2024 को जेसिस पब्लिक स्कूल (जे.पी. एस.)गंगापुर रुद्रपुर जिला – उधम सिंह नगर मे बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड ,जिला अधिकारी महोदय,जिला विधिक प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार ऊधम सिंह नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती पुष्पा पानू,एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी जीतो कंबोज, कॉन्स्टेबल ममता,सुभाष, चाइल्ड हेल्प लाइन से केंद्र समन्वयक चांदनी रावत,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमति खष्टी रावत,गीता, विमल कुमार,रियाशत, मो.शाहिद, समर्पण खुला आश्रय गृह रूद्रपुर से निर्मला भट्ट, वीरेंद्र सिंह और सहकर्मी द्वारा अभियान की शुरुआत गीतों के माध्यम से की गई बच्चों को संविधान, सामाजिक लेगिंग भेदभाव पर विस्तृत जानकारी दी गई मानव आधिकार के बारे में मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की और बाल शोषण को रोकना बच्चों के प्रति समाज में संवेदनशीलता जागरूकता फैलाना है ताकि बच्चे समाज में एक स्वस्थ ,सुरक्षित, खुशहाल जीवन को अपना सकें ।छात्रों को बाल कल्याण समिति बच्चों के अधिकारों लिए कैसे काम करती है,किशोर न्याय बोर्ड का काम का उद्देश्य,बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर अवस्था मैं होने वाले परिवर्तन और मानसिक स्वास्थ्य,शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर विस्तृत जानकारी दी गई।चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चो के साथ कैसे काम करती है बताया गया।पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 वी गुड टच-बेड टच, साइबर क्राइम नंबर-1930 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, शिक्षा का महत्व हमारे जीवन में किस प्रकार है उदाहरण, केस स्टडी,(फिल्म पॉक्सो )दिखाई।साथ ही बच्चों को समझाया गया व हमे माता पिता विद्यालय का नाम कैसे रोशन करना है बच्चो के द्वारा जो जाने अंजाने में अपराध हो जाते हैं उसके बाद उनकी जिन्दगी में क्या क्या प्रभाव पड़ता है उस पर विशेष बताया गया अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कैसे पढ़ाई के प्रति ध्यान केन्द्रित करें इस पर छात्र – छात्रोंओ के साथ गहन चर्चा की बच्चों ने बाल विवाह कानून, बाल श्रम, पॉक्सो एक्ट साइबर क्राइम, किशोरवस्था से समन्धित प्रश्न पूछे उनके प्रश्नों का उत्तर देकर सन्तुष्ट कराया गया । प्रधानाचार्य श्री सुधांशु पंथ द्वारा आभार व्यक्त किया पहली बार ऐसी इतनी नई जानकारी प्रदान की गई है भविष्य में आप लोग दुबारा आकर और जानकारी देने की कृपा करें विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required