Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • खबर संवाद आदेश कुमार रुद्रपुर थाना ट्रांसिट कैम्प क्षेत्र में पड़ोस के जमीनी विबाद को निपटाने पहुंचे भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी पर सिपाहियों के सामने किया जानलेवा हमला थाने में सौपी तहरीर

खबर संवाद आदेश कुमार रुद्रपुर थाना ट्रांसिट कैम्प क्षेत्र में पड़ोस के जमीनी विबाद को निपटाने पहुंचे भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी पर सिपाहियों के सामने किया जानलेवा हमला थाने में सौपी तहरीर

रुद्रपुर -: बताते चलें ट्रांसिट कैम्प निवासी अरूण कुमार पुत्र श्री गिरीश राठौर शिवनगर वार्ड न० 08. थाना ट्रांजिट कैम्प, तह० रूद्रपुर जिला उ० सि० नगर का निवासी ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमे कि कल दिनांक-: 14.12.2024 को समय लगभग रात्रि 9:30 बजे गिरीश कुमार राठौर शिवनगर में रहने वाले व्यक्ति मदन के बुलाने पर थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस कर्मियों के साथ मदन के घर के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घात लगाकर बैठे जितेन्द्र, अमित पुत्रगण ढाकन लाल, लखपत, भुपेन्द्र पुत्रगण नत्थू लाल, नत्थु लाल, मनोज पुत्र रेवा राम अन्य 10-12 लोगों ने पुलिस कर्मियों के सामने ही धारदार हथियार से गिरीश कुमार राठौर पुत्र श्री दयाराम को जान से मारने की नियत से जान लेवा हमला किया तथा गंदी-गंदी गालियां दी, चीख पुखार पर पुलिस कर्मियों व प्रेम शंकर, प्रदीप, मदन लाल तथा अन्य व्यक्त्ति द्वारा बीच बचाव करवाया गया एवं उपरोक्त लागों ने जाने से मारने की धमकी दी। गिरीश के सर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोटे आयी है। जिनका जिला अस्पताल उ०सि० नगर में ईलाज चल रहा है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required