Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • रुद्रपुर एल्डिको रायसीना स्टेट में मनाया गया सन्डे फंडे । लुटियंस दिल्ली की तर्ज पर डेवलप की जा रही शानदार कॉलोनी।

रुद्रपुर एल्डिको रायसीना स्टेट में मनाया गया सन्डे फंडे । लुटियंस दिल्ली की तर्ज पर डेवलप की जा रही शानदार कॉलोनी।

रुद्रपुर – एल्डिको रायसीना स्टेट में 22 दिसंबर रविवार को संडे फनडे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें रुद्रपुर ,गदरपुर , किच्छा ,हल्द्वानी और आसपास के शहरों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।साथ ही कार्यक्रम का आनंद लिया एल्डिको रायसीना स्टेट की शुरुआत अगस्त 2024 में हुई थी। बहुत ही कम समय में तेज गति से हो रही निर्माण कार्य को देखकर यहां प्लॉट और विला खरीदने वाले लोगों ने सरहाया । एल्डको वाइस प्रेसिडेंट संदीप चावला ने बताया कि प्रोजेक्ट में सीवर लाइन ,नालियों का कार्य 80% पूरा हो चुका है । सड़के गेट ,वॉटर लाइन , एसटीपी ई डब्ल्यू एस ,एल आई जी का निर्माण किया जा रहा है । कंपनी का उद्देश्य प्रोजेक्ट को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना है ताकि लोगों की सभी जरूर पूरी की जा सके ,यह एल्डिको का रुद्रपुर में पहला प्रोजेक्ट है जबकि इसके पहले एलडीको ने 7 राज्य में 20 से अधिक शहरों में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं एलडीको रायसीना स्टेट को प्राधिकरण एवं रेरा से अनुमोदन प्राप्त है । विला का निर्माण तेजी से जारी है ,कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर है हिस्सा लिया । महिलाओं ने मेहंदी स्टाइल पर एक विशेष आकर्षण था। जिसमें भारी भीड़ दिखाई दी। रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया । चावला ने बताया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जाएगा एलडीको रायसीना स्टेट की ओर से lutyens दिल्ली की तर्ज पर आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है । इसमें किफायती दरों पर मध्य और उच्चवर्गी लोगों के लिए के लिए सुंदर आशियाना सपना पूरा होगा । रेलवे स्टेशन से नजदीक कॉलोनी रिंग रोड और हाईवे से कनेक्ट है एयरपोर्ट भी नजदीक होने से बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर है । 30 एकड़ क्षेत्रफल में के हाईवे किनारे अत्यधिक सुविधाओं से लैस रायसीना स्टेट में पार्क से लेकर स्विमिंग पूल ,स्पोर्ट्स कंपलेक्स, शॉपिंग सेंटर , जैसी सुविधा होगी। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट संदीप चावला ने बताया कि रुद्रपुर देहरादून नेशनल हाईवे किनारे लुटियन्स दिल्ली की तर्ज पर एलडीको रायसीना स्टेट में आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है । इससे पंतनगर सिडकुल दिल्ली हाईवे भी कनेक्ट है। साल 2027 तक कॉलोनी बनाकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required