Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • *रुद्रपुर कैनरा बैंक में 33.23 करोड़ के लेनदेन मामले में पुलिस ने तीन लोंगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*रुद्रपुर कैनरा बैंक में 33.23 करोड़ के लेनदेन मामले में पुलिस ने तीन लोंगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर में कैनरा बैंक के चालू खातों में 33.23 करोड़ के लेनदेन में पुलिस ने एक कबाड़ी समेत दो खाता धारकों की गिरफ्तारी के बाद बिचौलिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। बिचौलियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने खाता खुलवाने वाले आस्ट्रेलिया निवासी बगवाड़ा के युवक की तलाश शुरू कर दी है। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देने के साथ ही पुलिस उसके मिलने वालों से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि बिचौलियों से पूछताछ के बाद कई और खाता धारकों का भी नाम सामने आ सकता है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दो खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने काशीपुर बाईपास रोड स्थित केनरा बैंक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा की तहरीर पर दो खाता धारक भूतबंगला निवासी बेरोजगार युवक मोहम्मद सईम पुत्र सलीम और सीरगोटिया निवासी कबाड़ी शारिक खान पुत्र ताहिर खान पर प्राथमिकी पंजीकृत की थी। इस दौरान पता चला कि सईम के खाते में छह दिन में 3977 ट्रांजेक्शन से चार करोड़ 42 लाख 56 हजार 542 रुपये का लेनदेन हुआ था। जबकि शारिक खान के खाते में दो दिन में 88230 बार ट्रांजेक्शन से 28 करोड़ 80 लाख 85 हजार 712 रुपये का लेनदेन हुआ था। इस दौरान पता चला कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है। 37 लोगों से ठगी की पुष्टि हुई, जिन्होंने एनसीआरपी पोर्टल 1930 में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपित शारिक व सईम को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें भूतबंगला निवासी कबाड़ी आलम पुत्र सलीम ने बगवाड़ा रुद्रपुर निवासी गुरविंदर चीमा पुत्र इंदरजीत सिंह से मिलवाया था। उसने ही 50-50 हजार रुपये देकर उनसे खाते खुलवाए थे। इसके बाद ‘साइबर ठगी की मोटी रकम उनके नाम खोले गए खातों के माध्यम से ठिकाने लगाए गए थे। इस पर पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि कबाड़ी आलम को भी गिरफ्तार कर गुरविंदर चीमा की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आलम से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद पुलिस कई और लोंगो को गिरफ्तार कर सकती है

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required