जिला चिकित्सालय रूद्रपुर उधम सिंह नगर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन
खबर संवाद आदेश कुमार -: आज दिनाँक 07 अप्रैल 2025 को जिला चिकित्सालय रूद्रपुर उधमसिंहनगर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री योगेन्द्र कुमार सागर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के०के० अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री हरेन्द्र मलिक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज माथुर, डॉ हितेश, श्री हिमांशु जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन०एच०ए०एम सहित चिकित्सालय का स्टॉफ, पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर व आमजन उपस्थित रहे।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंहनगर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के सुअवसर पर उपस्थित सभी लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आहवाहन किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्ति क निवास करता है। एक स्वस्थ नागरिक ही देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान देकर देश को विकास की ओर ले जा सकता है और अस्वस्थ व्यक्ति अपने परिवार, समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही कर सकता।विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए और 19 वर्ष के नागरिकों के लिये संचालित न्यूट्रेशनल सप्लीमेंटस उपलब्ध कराने वाली योजनाओ का भी लाभ उठाना चाहिये।इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी श्री डॉ के० के० अग्रवाल द्वारा भी उपस्थित व्यक्तियो को विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई देते हुये स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं व्यायाम करते रहने से स्वास्थ्य लाभप्राप्त करने एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य प्रोगाम की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री हरेन्द्र मलिक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज माथुर द्वारा भी अपने विचार रखे गये।