Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • *जनपद ऊधम सिंह नगर के गांव मलसी में मदरसे के मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले प्रकरण का अपडेट*

*जनपद ऊधम सिंह नगर के गांव मलसी में मदरसे के मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले प्रकरण का अपडेट*

*जनपद ऊधम सिंह नगर के गांव मलसी में मदरसे के मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले प्रकरण का अपडेट*

➡️मुकदमा उपरोक्त वादिनी आरिका हसन खान की तहरीर के अनुसार कोतवाली रुद्रपुर में दिनांक 17.08.2024 को मु0अ0सं0-409/2024 धारा 74/75(1)(i)/75(iii)/351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया ।

➡️अभियोग पंजीकृरण के पश्चात विवेचना तत्काल म0उ0नि0 दीपा अधिकारी के सुपुर्द की गयी । ➡️विवेचक द्वारा वादिनी के घर जाकर वादिनी व उसकी नाबालिक पुत्री नि0 ग्राम मलसी, के बयान अंकित किये गये तथा साथ ही अन्य नाबालिक पीड़िताओं के बयान अंकित किये गये । ➡️ मा0 न्यायालय में पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 183 बीएनएसएस दर्ज कराये गये । ➡️ नाबालिक पीड़िताओं द्वारा बताया गया कि वे हजरत साहब के पास मजिस्दि में उर्दू सीखते थे, तो जिनके द्वारा पीड़िताओं को अपने मोबाईल में अश्लील वीड़ियों दिखाना तथा पीड़िताओके गुप्तांगो को छूना व घर में बताने पर या अन्य किसी को बताये जान पर उनके पिता को जादू से जान मार डालने की धमकी देने के तथ्य प्रकाश में आये । ➡️पीड़ितायें पिछले एक माह से मदसरे जा रही थी तथा मदरसा में दाखिले के दूसरे- तीसरे दिन से ही अभियुक्त द्वारा उन्हे अपने कमरे में बुला कर उन्हे अश्लील वीड़ियों दिखा कर अश्लील हरकते की जा रही थी । ➡️बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2) बीएनएस व 5/6पोक्सों एक्ट की वृद्धि की गयी व धार 74बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट का लोप किया गया । ➡️ अब- तक छह पीड़िताओं के साथ घटना होने की पुष्टि हुई है । अन्य बालिकाओं से जानकारी की कार्यवाही प्रचलित है । ➡️दिनांक 18.08.2024 को नामजद अभियुक्त शब्बीर हुसैन पुत्र वसीर अहमद नि0 डॉग, थाना जहानाबाद, पीलीभीत उ0प्र0 उम्र- 42 वर्ष को अन्तर्गत धारा 64(2)/75(1)(iii)/351(3)बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट में मलसी से करीब 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

 

➡️घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा SIT का गठन किया गया, जिसके प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर है।

➡️ घटना क्रम की भौतिक रूप से गहन जानकारी के लिए मां0 न्यायालय में पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर मां0 न्यायालय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रिमांड स्वीकार कर लिया गया।

➡️आज दिनांक 24/08/2024 को अभियुक्त को उप कारागार हल्द्वानी से पुलिस कस्टडी में लाया गया। तथा घटना स्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण कराया गया, जिसमे निरीक्षण के दौरान अभियुक्त का मोबाइल बरामद हुआ , जो उसके द्वारा मदरसे के उसी AC रूम में छीपाया गया था।

➡️बरामद मोबाइल के अंदर ब्राउजिंग हिस्ट्री में बहुत अधिक संख्या में पोर्न वीडियो मिले। जिसका जिक्र नाबालिग बच्चियों द्वारा दिखाया जाना बताया गया था, जिसकी पुष्टि हुई है।

➡️ बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच हेतु भिजवाया जा रहा है।

 

➡️दिनाँक 25.8.24 को अभियुक्त शब्बीर हुसैन पुत्र वसीर अहमद नि0 डॉग, थाना जहानाबाद, पीलीभीत उ0प्र0 उम्र- 42 वर्ष को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर अपराध कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन को बरामद किया गया l

➡️बरामद फोन में अश्लील वीडियो दिखाए जाने से संबंधित वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए I

Google search engine
Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required