खाते मे पैसे जमा करने के नाम पर महिला से की 10900 रूपये की ठगी पैसे बापस मांगने पर सी एच सी संचालक राकेश द्वारा दी जा रही कुछ भी कर लेने व मारने पीटने की धमकी
रुद्रपुर -: थाना ट्रांजीट कैम्प एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला ऊधम सिंह नगर। को शिकायत दर्ज कराते हुए ममता कुमार पुत्री श्री इन्द्रदेव पण्डित हाल निवासी निकट चमुण्डा मंदिर थाना ट्रांजिट कैम्प, तह० रुद्रपुर जिला उ०सि०नगर मूल निवासी – ग्राम मुरादली चक, दामोदरपुर बलढा, नालदा वालदा बिहार पिन कोड न० 801305 ने बताया कि दिनांक 12.08.2024 को समय लगभग सांय 5:00 बजे मैं महिला ज़ब चमुण्डा मंदिर पर स्थित राजेश के जनसेवा केन्द्र पर रूपये 11000/- अपनी मां के खाता में डलवाने के लिये गयी थी. महिला ने राजेश को रूपये 11000/- दिये, राजेश ने कहा कि रूपये 11000/- आपके खाता में जमा हो गए है और महिला को भेज दिया। परन्तु खाते मे पैसे जमा नहीं किये
दिनांक 26.08.2024 महिला अपनी मां का खाता चेक किया तो पता चला कि खाता में बेलेंस नहीं है। उसके बाद महिला द्वारा राकेश की दी गयी पर्ची किसी व्यक्ति को दिखायी तो पता चला कि राकेश ने खाता में रूपये 1100/- ही जमा किये। महिला द्वारा बताया गया मैं अनपढ़ हूँ। और राकेश से पैसे बापस करने की बात की तो राकेश द्वारा महिला को मारने पीटने की धमकी दी जा रही है महिला ने आरोपी का राकेश का मो0न0 9760022221 भी दिया है। और पुलिस से कार्यबाही करने की मांग की है जिसकी पुलिस जाँच कर रहीं है